भभुआ, जुलाई 16 -- कांवर यात्रा के के लिए हाफ पैंट, गंजी, टी-शर्ट गमछा, झोला खरीद रहे कांवरिए जिले से करीब 25-30 हजार लोग कांवर यात्रा में शामिल होने जाते हैं बाबा धाम (पेज चार की फ्लायर खबर) किन चीजों पर कितना कर रहे खर्च सामग्री रुपए दो हाफ पैंट 624 दो गंजी 130 दो गमछा 160 एक टी शर्ट 180 एक शर्ट 350 एक प्लास्टिक 70 एक कांवर 800 एक थैला 200 कुल 2674 भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर से बैजनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों का दल रवाना होने लगा है। बुधवार को भी युवा कांवरियों की टीम अर्टिका और मारूति से रवाना हुई। ट्रेन से सुलतानगंज जानेवाले कांवरिए कांवर यात्रा पर पांच हजार रुपए के आसपास तथा किराए के वाहन से यात्रा करनेवाले लोग तकरीबन 10 हजार रुपए खर्च कर रहे हैं। कैमूर 25-30 हजार लोग कांवर यात्रा पर हर साल निकलते हैं। हालांकि जिले के ज्यादात...