मिर्जापुर, फरवरी 3 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय वेट लेण्ड दिवस मनाया गया। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि विश्व आद्रा भूमि दिवस हर साल दो फरवरी को मनाया जाता है। विश्व आंद्रा भूमि दिवस की शुरुआत आर्द्रा भूमि सम्मेलन के अनुबंध पर वर्ष 1997 से हर वर्ष दो फरवरी को विश्व आर्द्रा भूमि दिवस मनाया जाता है। आर्द्रा भूमि के बारे में विश्व की कुल भूमि की सतह का केवल 6% हिस्सा आद्रा भूमि के अंतर्गत आता है, लेकिन इस भूमि पर सभी प्रकार के स्वामित्व और स्वामित्व की कुल 40% भूमि पर निवास या जन्म होता है। आर्द्र भूमि पर जैविक विविधता काफी मात्रा में होने की वजह से इस जगह को आरक्षित और जना वर्स की असीमित जीवित रहने के लिए आवंटित किया गया है ये स्थान मानव जाति के लिए अनगिनत विलक्षणता...