भभुआ, जून 18 -- खाद्य आपूर्ति विभाग ने कैमूर जिले के भभुआ अनुमंडल में 21 व मोहनियां अनुमंडल में 2161 राशन कार्ड किए रद्द आधार सिडिंग व ई-केवाईसी नहीं कराए जाने से लाभ से होना पड़ा वंचित अधौरा में ई केवाईसी कराने के लिए नेटवर्क क्षेत्र में जा रहे हैं उपभोक्ता (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में 6662 लाभुकों को अब सरकारी अनाज नहीं मिलेगा। इन्हें खाद्य आपूर्ति योजना के लाभ से वंचित कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मई माह में भभुआ अनुमंडल में 21 राशन कार्ड रद्द किया गया है। इन कार्ड में 754 लाभुकों के नाम अंकित हैं, जिन्हें राशन दिया जाता था। इसी तरह मोहनियां अनुमंडल में 2161 राशन कार्ड रद्द किए गए, जिसमें 5908 लाभुकों के नाम दर्ज हैं। जिला आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, अनुमंडल व जिला स्तर पर आयोजि...