भभुआ, अगस्त 25 -- अगस्त माह में 25 अगस्त तक 224.75 एमएम की जगह 193.27 एमएम हुई बारिश दो दिन पहले नाचन, सुवरा, गुरवट नदी में आई थी बाढ़, कर्मनाशा नदी भी उफान पर (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में कम बारिश होने के बाद भी अधौरा और दुर्गावती प्रखंड के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कैमूर में 25 अगस्त तक 224.75 एमएम बारिश होनी चाहिए, पर 193.27 एमएम ही बारिश हुई। यानी अभी भी 31 एमएम बारिश कम हुई है। 22 अगस्त की रात मूसलाधार बारिश होने से अधौरा प्रखंड की नाचन, सुवरा व गुरवट नदी में बाढ़ आ गई थी, जिससे 10 गांवों के ग्रामीणों, छात्रों व शिक्षकों का आवागमन बंद हो गया था। यूपी-बिहार में बसें नहीं आ-जा सकीं। यूपी से न फल-सब्जी पहुंची और न अधौरा से खोवा व दूध बनारस व मुगलसराय की मंडी में जा सका। रविवार को दुर्गावती प्र...