भभुआ, नवम्बर 24 -- (पेज तीन) भभुआ। सिविल सर्जन कार्यालय में सोमवार को एसीएमओ डॉ. शांति कुमार मांझी की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें पुरुष नसबंदी पखवाड़ा की सफलता के लिए 21 से 27 नवंबर तक प्रचार करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता द्विपक्षीयों से मिलकर परिवार नियोजन के एक्स्ट्रा आईडीत्र 1 दायित्वों को सूची तैयार करेंगी। इसके बाद 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष परिवार नियोजन सेवा शिविर के माध्यम से स्थायी व अस्थायी साधन उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंड स्तर पर रात्रि चौपाल, ग्राम चौपाल व अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जिला व प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भाग लिए। दुर्घटनाओं में सात महिला सहित 12 घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो...