भभुआ, जुलाई 13 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर में 18 प्रतिशत हुई धान की रोपनी, तेज बारिश का इंतजार कृषि विभाग कैमूर में 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में निर्धारित किया है धान की रोपनी का लक्ष्य नहरी क्षेत्र के किसान नहर से तो असिंचित इलाके के किसान अपने निजी संसाधन से कर रहे रोपनी ग्राफिक्स 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में रोपनी का है लक्ष्य 0.15 प्रतिशत अबतक जिले में हुई है धान की रोपनी भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में धान की रोपनी की रफ्तार अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। जिले में अब तक 18 प्रतिशत धान की रोपनी हुई है। किसानों को एक बार तेज बारिश का इंतजार है। तेज बारिश होने के बाद हर क्षेत्र में खेतों में पानी जमा हो जाएगी। जिससे किसानों को धान की रोपनी करने में काफी सहूलियत होगी। नहर के उपरी क्षेत्र के किसान तो अपने निजी संसाधन डीजल पंप, मोटर व समर...