भभुआ, फरवरी 24 -- बोलीं डीपीओ, आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए की जा रही भूमि चिन्हित जमीन के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन का नहीं हो रहा है निर्माण 1769 आंगनबाड़ी केन्द्र जिले में हैं स्वीकृत 1753 आंगनबाड़ी केंद्र किए जा रहे संचालित 612 केंद्र अपने भवन में संचालित 154 केंद्र सरकारी भवनों में चले रहे 160 केंद्र स्कूल में संचालित हो रहे 827 केंद्र किराए के भवन में चल रहा है 53 केन्द्रों का भवन निर्माणाधीन है (पड़ताल/पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुतान संवाददाता। कैमूर जिले में 1141 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन नहीं है। भवन के अभाव में कुछ आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में चल रहा है, तो कुछ का संचालन स्कूल, पंचायत भवन तथा अन्य सरकारी भवनों में हो रहा है। भूमि के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्रों के अबतक भवन का निर्माण नहीं हो सका है। मिली जानकार...