भभुआ, जुलाई 7 -- बंध्याकरण, नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई दी जाएगी योग्य दंपती को चिन्हित कर बंध्याकरण व नसबंदी कराने के लिए करेंगे प्रेरित (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिले में 11 से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा शुरू होगा। इस विशेष अभियान का उद्देश्य जनसंख्या नियंत्रण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना और योग्य दंपती को स्थायी व अस्थायी गर्भनिरोधक साधनों के बारे में परामर्श व सेवा प्रदान करना है। जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सदर, अनुमंडल, रेफरल, सीएचस, पीएचसी में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, गर्भनिरोधक गोलियां, कापर-टी और गर्भनिरोधक इंजेक्शन जैसी सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. विंदेश्वरी रजक ने दी। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी महिलाओं की तुलना में अधिक सरल, सुरक्षित और प्रभ...