भभुआ, अगस्त 29 -- सदर अस्पताल से गंभीर 300 हृदय रोगी किए गए रेफर, सदर अस्पताल परिसर मेंं स्थापित कार्डियक केयर यूनिट में सुविधाएं पर्याप्त हृदय रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने से जिले के मरीजों का इलाज हो रहा प्रभावित इलाज के लिए उपाधीक्षक सहित दो चिकित्सकों को विभाग ने किया है प्रशिक्षित सीसीयू में बीपी, सुगर, सांस, दमा के मरीजों को भर्ती कर किया जाता है इलाज (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं हैं। इस कारण हृदय रोगियों का इलाज प्रभावित हो रहा है। सदर अस्पताल में आठ माह में 1068 हृदय रोगी को चिन्हित कर इलाज किया गया। हृदय रोग विशेषज्ञ के अभाव में करीब 300 गंभीर हृदय रोगियों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। सदर अस्पताल परिसर मेंं स्थापित कार्डियक केयर यूनिट (सीसीयू) में हृदय रोगिय...