भभुआ, जून 16 -- तीखी धूप में झुलस रहे धान के पौधों को हराभरा होने की किसानों को उम्मीद मेघ के गर्जन व चमक से सहमे लोग, जिले में झमाझम बारिश की है जरूरत (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में सोमवार को कही रिमझिम तो कहीं बूंदाबादी बारिश हुई और कहीं वर्षा हुई ही नहीं। जिस क्षेत्र में बारिश होने के बाद धूप निकली, वहां उमस बढ़ गई, जबकि कुछ इलाकों में बारिश के बाद बादल बने रहने से राहत मिली है। यह बारिश खेतीबारी के लिए पर्याप्त तो नहीं है, पर तीखी धूप में सूख रहे धान के बिचड़ा को हराभरा हो जाने की उम्मीद किसानों को है। हालांकि किसान अभी भी बिचड़ा को जीवित रखने के लिए सिंचाई कर रहे हैं। जिले के भभुआ व चांद में रिमझिम तथा चैनपुर व भगवानपुर में बूंदाबांदी बारिश हुई, जबकि रामपुर प्रखंड में बारिश हुई ही नहीं। वहां पूरे दिन धूप ...