भभुआ, मार्च 16 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर में सोल्लासपूर्ण मनी होली, खुब उड़ाई अबीर गुलाल युवा, युवती, बच्चे, वृद्ध, महिला-पुरुष सभी पर दिखा होली का उमंग दिन में खेली रंग व कीचड़ की होली, शाम में लगाया अबीर-गुलाल युवा सिर में बाल व चेहरे पर लगाए थे मुखौटा, कपड़े दिख रहे थे छींटदार भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में रंग- उमंग का त्योहार होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। 13 मार्च को होलिका दहन के बाद कुछ लोगों ने 14 तो कुछ ने 15 मार्च को होली मनाई। शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक जोगिरा व होली गीतों के बीच लोगों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली पर्व मनाया। होली के दौरान कुछ स्थानों पर मारपीट में तो कुछ स्थानों पर लोगों के लिए बहस किए जाने की सूचना मिलती रही। सोनहन थाना क्षेत्र के रूद्रवा...