भभुआ, जून 15 -- पेज चार की खबर कैमूर में सैकड़ों चापाकल बंद, मरम्मति के नाम पर खानापूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में मरम्मत के अभाव में महीनों से बंद पड़े हैं सरकारी चापाकल चापाकलो की मरम्मति के लिए मेकेनिको के चलंत टीम का गठन किया है पीएचईडी विभाग भभुआ। हिंदुस्तान संवाददाता। इस भीषण गर्मी के मौसम में कैमूर जिले में पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीएचइडी विभाग के उदासीनता के कारण जिले में मरम्मत के आभाव में सैकड़ों चापाकल महीनों से बंद पड़े है। चापाकल बंद होने से गांव- मोहल्ला के लोग इस भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। लोग सुख रहे गले को तर करने के लिए बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जानकार सूत्रों की माने तो पीएचइडी विभाग द्वारा चापाकलो की मरम्मति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।...