भभुआ, अक्टूबर 29 -- अगले 24 घंटों में अधिकतम 25 व न्यूनतम तापमान 18 डिग्री का अनुमान भारी वर्षा या तूफानी हवा का खतरा नहीं, पर बौछारें पड़ने के आसार बने भभुआ, नगर संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा अब कमजोर पड़ते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसका हल्का असर कैमूर जिले के मौसम पर भी पड़ता दिखा। 27 अक्टूबर को बूंदाबांदी हुई। 28 अक्टूबर को पूरे दिन बादल और रात में बारिश हुई। 29 अक्टूबर को भी रूक-रूक कर रिमझिम और बूंदाबांदी बारिश हुई। पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा। इससे तापमान में गिरावट आई है। हालांकि हवा की गति पूरे दिन स्थिर बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र दुमदुम के अनुसार, बुधवार की देर शाम से रात के बीच जिले में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम...