भभुआ, जुलाई 29 -- नागपंचमी की वजह से बढ़ गई थी दूध की मांग, शिवालयों में भी भीड़ घरों में तैयार किए गए पकवान, बिना नमक वाली खाद्य सामग्री किए ग्रहण (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को हर ओर नाग देवता की पूजा की। घर-द्वार की साफ-सफाई व धुलाई कर लोगों ने स्नान किया। फिर व्रत का संकल्प लिया। इसके बाद घर के मुख्य द्वार, पूजा स्थल और रसोई के बाहरी दरवाजे के पास नाग देवता की आकृति बनाई गई। कुछ लोगों ने पूजा के लिए नागदेव की तस्वीर का उपयोग किया। भक्त पूजा-अर्चना कर नागदेव को दूध व लावा अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने घर, खेत व सांप के संभावित स्थल पर दूध का कटोरा रख पूजा-अर्चना की। कुछ जगहों पर नागदेव को दूध व जल से स्नान कराए गए। फिर धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित किया गया। भक्तों ने कथा श्रवण कर आरती की। घरों में सेवई, ...