भभुआ, दिसम्बर 30 -- होटल, लॉन, लॉज के कमरों की ली तलाशी, सड़क पर वाहनों की जांच तेज जिले में गश्ती बढ़ाई गई, पिकनिक स्पॉट का पुलिस पदाधिकारियों ने लिया जायजा (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने शाम चार बजे तक पिकनिक मनाने की छूट दी है। इसके बाद पिकनिक मनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने की और बताया कि सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के ख्याल से ऐसा निर्णय लिया गया है। एसपी ने पहली जनवरी को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र के पिकनिक स्थलों की निगरानी रखते हुए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहें। पिकनिक स्थलों पर आमजनों की सुरक्षा में अतिरिक्त पुलिस अफसर व जवानों को तैनात किया गया है। नये साल पर सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मंगलवार ...