भभुआ, मई 5 -- पीड़ित परिजनों के लिए काफी कष्टकारक साबित होता है शव को रखकर मर्चरी वैन के लौटने का इंतजार करना एक शव को पहुंचाने के बाद ही दूसरे शव को वैन से ले जाते हैं चालक ज्यादा देर होने पर किराए या निजी वाहन से शव को ले जाते हैं परिजन (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास शवों को ढोने के लिए एक ही मर्चरी वैन है। अगर किसी दिन घटना-दुर्घटना में एक से अधिक लोगों के शव पोस्टमार्टम कराने के लिए आ जाता है, तो उसे अस्पताल से घर तक पहुंचाने में दिक्कत होती है। इस वैन से एक बार में एक ही शव को ले जाया जा सकता है। ऐसे में पीड़ित परिजनों को दूसरे शव को रखकर मर्चरी वैन के लौटने का इंतजार करना पड़ता है। यह वक्त पीड़ित परिजनों के लिए काफी कष्टकारक साबित होता है। बताया गया है कि कभी-कभी ज्यादा देर होने प...