भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज चार की बॉटम खबर कैमूर में शराब मामले में जब्त 65 वाहनों की आज से होगी निलामी डीएम सुनील कुमार ने वाहनों की निलामी के लिए गठित किया है अफसरों की टीम तीन चरणों में आठ, 11 एवं 15 सितम्बर को निलामी के लिए निर्धारित की गयी हैं तिथि भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में शराब मामले में जब्त 65 छोटी-बड़ी वाहनों के निलामी की प्रक्रिया उत्पाद अधीक्षक के कार्यालय में आज से यानि सोमवार से शुरू होगी। उत्पाद विभाग एवं विभिन्न थानों के द्वारा शराब की खेप लाने व तस्करी के मामले में वाहनों को जब्त किया गया है। इस बात की जानकारी उत्पाद अधीक्षक गौतम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम सुनील कुमार के निर्देश पर वाहनों की निलामी के लिए तीन तिथियों का निर्धारण किया गया है। निलामी की पहली तिथि आठ सितंबर को मुकर्रर की गई है। जिला प्रश...