भभुआ, जून 13 -- जिले में 57262 लाभुक वृद्धजनों का किया जाएगा जीवन प्रमाणीकरण डीएम ने बीडीओ को दिया लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के सभी लाभुकों भौतिक सत्यापन शुरू किया गया। इसके माध्यम से पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण किया जाना है यानी वह जीवित हैं या नहीं। हालांकि वृद्धजनों का कहना है कि उम्र ढलने पर चमड़ी सिकुड़ती है। ऐसे में अंगुठे का निशान लगाने या आंख से सत्यापन करने में परेशानी आ सकती है। कैमूर जिले के 57 हजार 262 पेंशनधारियों का सत्यापन किया जाएगा। इस आशय का पत्र सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन को भेजा गया है। पेंशनधारियों का सत्यापन करने के लिए कर्मी उनके घर तक जाएंगे। डीएम सुनील कुमार ने सभी बीडीओ को पेंशनधारियों की...