भभुआ, अक्टूबर 31 -- बच्चे अपने अभिभावक को मतदान करने के लिए भरवा रहे संकल्प पत्र स्वीप कोषांग की ओर से चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग और विद्यालय के शिक्षक बच्चों और अभिभावक के साथ मिलकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। प्रथम चरण 18 अक्टूबर को संपन्न हुआ था। अब विद्यालय खुले हैं, तो इस अभियान को एक बार फिर गति देने की पहल शुरू की गई। स्वीप कोषांग की देखरेख में पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से जीविका दीदी व सेविका-सहायिका के अलावा पंचायत स्तर के कर्मी भी जुड़े हैं। शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंभू कुमार के निर्देश पर जिले के सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में नामांकित बच्...