भभुआ, दिसम्बर 8 -- (पेज चार की लीड खबर) कैमूर में रबी की बुआई के लिए यूरिया पर्याप्त, डीएपी की टोटा डीएम ने दो दिन पहले अफसरों के साथ बैठक कर खाद की उपलधता सुनिश्चित करने का दिया था निर्देश कैमूर के सीमावर्ती इलाकों के किसान यूपी के गाजीपुर, चन्दौली, सोनभद्र से ला रहे है डीएपी खाद बाजार के कुछ दुकानों पर मिलावटी डीएपी खाद बेचने की आशंका जता रहे जिले के किसान ग्राफिक्स 6100 एमटी डीएपी खाद खहिए रबी की बुआई के लिए 15642 एमटी यूरिया खाद की आवस्कता है रबी सीजन में भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रबी फसल की बुआई के लिए कैमूर जिले में यूरिया पर्याप्त हैं पर डीएपी की टोटा है। धान की कटनी के बाद किसान परती खेतों में गेहूं, चना, मसूर, मटर, सरसो आदि की बुआई शुरु कर दिए है। ऐसे में जिले के किसान डीएपी खाद के लिए बाजारों में दुकानों पर दौड़ लगा रहे है। क्...