भभुआ, जुलाई 13 -- पेज तीन की लीड खबर कैमूर में मेडिकल शिविर की जांच में 471बच्चे पाए गए बीमार मेडिकल शिविर में 6452बच्चो का स्थल पर ही डाक्टरो ने इलाज कर दी दवाएं 363बीमार बच्चो को मेडिकल शिविर से बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर ग्राफिक्स 633मेडिकल शिविर अप्रैल,मई व जून में आयोजित 18बच्चे जन्मजात बीमारी से ग्रसित पाए गए भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कैमूर जिले के विभिन्न प्रखण्डो में वीते अप्रैल,मई व जून माह में आयोजित 633मेडिकल शिविर में डाक्टरो की जांच में 471बच्चे बीमार पाए गए । जबकि मेडिकल शिविर में 263बच्चो का स्थल पर ही डाक्टरो ने इलाज कर दवा दी। वही 363बीमार बच्चो को मेडिकल शिविर से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालो में रेफर किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्...