भभुआ, नवम्बर 14 -- वर्ष 2020 के चुनाव में राजद ने तीन और बसपा ने एक सीट जीती थी वर्ष 2015 में एनडीए ने जीती थी रामगढ़, भभुआ, मोहनिया, भभुआ सीट पेज चार की लीड खबर भभुआ, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 2025 में संपन्न विधानसभा चुनाव में कैमूर जिले से महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया। पिछले चुनाव में जीती हुई तीन सहित चारों सीट हार गया। सत्ता पक्ष की लहर में एनडीए को लाभ दिया है। भभुआ से भरत बिंद और मोहनियां से संगीता कुमारी ने जीत हासिल की है। वर्ष 2020 के चुनाव के ऐन वक्त पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ राजद का प्रत्याशी बने भरत बिंद ने भभुआ सीट से भाजपा की रिंकी रानी पांडेय को पराजित किया था। भरत बिंद ने 10045 मतों से रिंकी रानी पांडेय को पछाड़ दिया। मोहनियां विधानसभा में राजद की संगीता कुमारी ने निरंजन राम को 12052 मतों के अंतर से हरा दिया था। ल...