भभुआ, अगस्त 24 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर में महंगे दाम पर बिक रही डीएपी व यूरिया, किसान परेशान सरकार ने 266 रुपए बोरी यूरिया तथा 1350 रुपए बोरी डीएपी खाद का निर्धारित किया है दाम प्रशासनिक सुस्ती के कारण 315 से 320 में यूरिया तथा 1450 से 1500 में बिक रही डीएपी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के किसानों की समस्या पीछे छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। किसान कुछ दिन पहले धान की रोपनी करने को कृषि मजदूरों के लिए परेशान थे। अब उर्वरक की कालाबजारी की मार झेलने लगे हैं। जिले में समय-समय पर हो रही बारिश के बीच खेतों में उगे खर-पतवार की सोहनी के बाद अब किसान फसल में दोबारा खाद डालना शुरू कर दिए हैं। पर बाजारों में दुकानों पर किसानों को महंगे दामों पर यूरिया व डीएपी खाद मिल रही है। इस कारण किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जिला कृषि कार्यालय से मिली जा...