भभुआ, जून 11 -- फेसबुक व टीवी पर प्रसारित खबर सुन व देख लोग यहां की घटना को करने लगे याद रामगढ़, भभुआ, चैनपुर, बेलांव थाना क्षेत्र में हो चुकी है सोनम जैसी वारदात (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्या कांड पूरे देश में सुर्खियों में है। जिस प्रकार सोनम रघुवंशी पर अपने आशिक की खातिर पति राजा रघुवंशी की हत्या कराने का आरोप लग रहा है, उसी प्रकार कैमूर में भी कई पत्नियों पर ऐसा आरोप लग चुका है। वह भी अपने आशिक के लिए पति को मौत की घाट उतरवा दिया है। फेसबुक व टीवी पर हर दिन प्रसारित रघुवंशी हत्या कांड की खबर को देख व सुन कैमूर के लोग जिले की बेवफा पत्नियों द्वारा कराई गई अपने पति की हत्या की याद को ताजा दी है। वह तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं। केस 1 रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौढ़ा गांव के आठ बच्चों की मा...