भभुआ, अगस्त 2 -- डड़वा, खखड़ा, लहुरी बैरी, कुतुबनपुर, चमरियांव में लगा विशेष शिविर (पेज चार) भभुआ। कैमूर में भभुआ के बेतरी गांव से शनिवार को एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि भभुआ अंचल के बेतरी मौजा से निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। भूमि का मेढ़ बनाने का कार्य चल रहा है। अभी तक 250 रैयतों को 45 करोड़ से अधिक की राशि उनके खातों में अंतरित की जा चुकी है। अतिरिक्त 10 करोड़ रुपए भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। शनिवार का ेको डड़वा, खखड़ा, लहुरी बैरी, कुतुबनपुर, चमरियांव, कुड़न जैसे राजस्व ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में अंचल अधिकारियों, राजस्व कर्मचारियों एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में संबंधित भू-धारियों के घर-घर जाकर आवेदन देने के लिए प्रेरित किया गया। ज...