भभुआ, अगस्त 25 -- बस के दुर्घटना होने पर यात्रियों की पहचान करने में हो जाती है दिक्कत परिवहन विभाग के अधिकारी भी इसमें सुधार के लिए नहीं कर रहे पहल (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में यात्रा के दौरान बसों के टिकट पर यात्रा व यात्रियों का ब्योरा नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में यात्रा के दौरान हादसा होने पर बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों के बारे में पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इस बात का सच जानने के लिए यह संवाददाता सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे शहर के सोनहन बस पड़ाव में पहुंचा और बस पर यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों से बात की। उनके टिकट भी देखे। इस बस पड़ाव से कुदरा, बेलांव, चेनारी, सदोखर आदि स्थानों के लिए बसें खुलती हैं। एजेंट द्वारा काटे गए टिकट को दिखाते हुए यात्री मनोज बैठा, सुनील कुमार सिंह व संतोष कुमार ...