भभुआ, अप्रैल 11 -- डीएम ने सोनडिहरा गांव में की गई क्रॉप कटिंग से उपज का किया आंकलन कैमूर के किसानों ने इस साल अच्छी की है गेहूं की खेती, गेहूं के दाने रोठे भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में इस साल प्रति हेक्टेयर भूमि में 29.620 क्विंटल गेहूं की उपज होने की संभावना है। डीएम सावन कुमार ने शुक्रवार को जिले के भभुआ प्रखंड की डिहरा पंचायत के सोनडिहरा गांव में शुक्रवार को पहुंचकर किसान अवधेश सिंह के खेत में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराई। डीएम ने अपने समक्ष गेहूं कटाई कराने के बाद उसका वजन कराया। उन्होंने पाया कि प्रति हेक्टेयर 29.620 क्विंटल गेहूं की उपज हुई है। डीएम ने बताया कि क्रॉप कटिंग कर फसल की उपज करने का वैज्ञानिक तरीका है। उन्होंने बताया कि इस पद्धति से मुख्य फसल गेहूं व धान के लिए पंचायत स्तरीय प्रति पंचायत पांच प्रयोग सम्पादित...