भभुआ, जुलाई 28 -- अनुपस्थित, मृत, स्थानांतरित व एक से अधिक स्थानों पर नामांकित 73941 वोटरों का नाम कटा जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की योग्य वोटरों की सूची सूची में नाम जोड़ने व सुधार के लिए एक सितंबर तक दर्ज करा सकते हैं दावा- आपत्तियां इन कारणों से मतदाताओं के कटे नाम कारण मतदता वर्तमान पता से अनुपस्थित 3659 पुनरीक्षण में पाए गए मृत 24768 स्थाई रूप से स्थानांतरित 39976 एक से अधिक स्थानों पर नाम 5532 ग्राफिक्स 1216081 कुल वोटर थे कैमूर जिले में 1142140 वोटर पुनरीक्षण में पाए गए योग्य (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कैमूर जिले में चल रहे विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 26 जुलाई को संपन्न हो गया। इस दौरान कैमूर जिले में कुल 11 लाख 42 हजार 140 मतदाता...