भभुआ, अप्रैल 28 -- जिले में धूप व बादल के बीच 26 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार में चल रही हवा अक्षय तृतीया पर पूजा-पाठ कर समहुत करेंगे किसान, रोहिणी नक्षत्र में बिचड़ा डालेंगे संभावित तापमान एक नजर में तारीख अधिकतम न्यूनतम 28 अप्रैल 36 23 29 अप्रैल 37 23 30 अप्रैल 37 21 01 मई 38 23 02 मई 38 22 03 मई 39 25 04 मई 42 23 05 मई 44 26 (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में पहली मई से बारिश हो सकती है, जिसे तीन मई तक जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। दो दिन पहले 40-44 डिग्री तापमान था। लेकिन, रविवार को बूंदाबांदी व हवा में नमी के कारण तापमान में गिरावट आई है। रविवार को अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 23 डिग्री है। जबकि 29 को अधिकतम में एक डिग्री वृद्धि होने की संभावना है। 30 अप्रैल को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आने की ...