भभुआ, नवम्बर 15 -- नोटा ने रामगढ़ में 1154, चैनपुर में 1321, मोहनियां 2952, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 1927 मत प्राप्त किया चैनपुर में आठ, रामगढ़ में एक, मोहनियां में आठ और भभुआ में तीन को हराया बोले मतदाता, सिर्फ चुनाव में नहीं, सामान्य दिनों में दिखाएं सक्रियता तो बनेगी बात (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र में भाग्य अजमा रहे 48 में से 22 प्रत्याशियों को नोटा ने पराजित कर दिया। इसने रामगढ़ में 1154 मत प्राप्त कर एक, चैनपुर में 1321 वोटर लाकर आठ, मोहनियां में 2952 बटोरकर आठ, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 1927 मत प्राप्त कर तीन उम्मीदवारों को हराया है। मतलब नोटा के उक्त मतदाताओं ने किसी प्रत्याशी को स्वीकार नहीं किया और उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया। ऐसा क्यों हुआ इस मुद्दे पर जब कुछ लोगों से बातचीत की गई, तो बताय...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.