भभुआ, जनवरी 4 -- पेज चार की बॉटम खबर कैमूर में निकली धूप पर हवा के कारण ठंड से नहीं मिली राहत रविवार को सुबह नौ बजे आसमान में धूप निकलने के बाद घरों से बाहर निकले लोग शनिवार को कैमूर में सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन आसमान में छाया रहा बादल भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कड़ाके की ठंड के बीच जिले में मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है। कैमूर में रविवार को सुबह करीब नौ बजे के बाद आसमान में धुप निकल गया, लेकिन कनकनी व हवा के कारण लोगों को ठंड से बहुत राहत नहीं मिली। हालाकि सुबह में धूप निकलने के कारण लोग घरों से बाहर निकल कर अपनी नित्य क्रिया में लग गए। लोगों को घरों के बाहर व छतों पर कुर्सी एवं स्टूल लगाकर धुप का आनन्द लेते हुए देखा गया। शहर के मुण्डेश्वरी सिनेमा हॉल के सामने एक दुकान के आगे बैठे टिकंल तिवारी, ब्रजेश कुमार, विपीन कुमार व स...