भभुआ, अगस्त 5 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की बैठक प्राधिकार के सचिव, एसडीएम, डीएसपी, डीपीओ, ईओ, एसीएमओ, डीआई लिए भाग भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरव की अध्यक्षता में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें नशीली दवाओं के प्रति जागरुकता एवं कल्याण मार्गदर्शन के लिए नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने पर चर्चा हुई। बैठक में एसडीएम विकास कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय गजेंद्र कुमार, डीपीओ विकास कुमार डीएन, नगर परिषद के ईओ संजय उपाध्याय, ड्रग इंस्पेक्टर, एसीएमओ डॉ. शान्ति कुमार मांझी आदि ने भाग लिया। सचिव ने नशाखोरी के खिलाफ एक मजबूत अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें न केवल जागरूकता फैलानी है, बल्कि नशा पीड़ितों को कानूनी और सामा...