भभुआ, जुलाई 7 -- कृषि विभाग ने जिले में 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी कराने का निर्धारित किया है लक्ष्य, अबतक तीन प्रतिशत हुई रोपनी रोहिणी में डाले गए बिचड़ा से हो रही रोपनी, बाद वाले तैयार होने का कर रहे इंतजार देर से बारिश होने से अधौरा प्रखंड में अभी शुरू नहीं हो सकी है धान की रोपनी 127.20 प्रतिशत जून में बारिश की जरूरत थी 18.09 मिलीमीटर कम हुई जून माह में बारिश 14.04 हजार हेक्टेयर में डाला गया है बिचड़ा 1.41 लाख हेक्टेयर में करनी है धान की रोपनी (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में धान की रोपनी की गति अभी काफी धीमी है। जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार ने बताया कि कैमूर में 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि में धान की रोपनी कराने का कृषि विभाग ने लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए 14.4 हजार हेक्टेय में धान का बिच...