भभुआ, जुलाई 20 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर में डीएपी खाद के लिए हाहाकार, यूपी से ला रहे किसान जुलाई में धान की रोपनी के लिए 2625 एमटी डीएपी खाद की है आवश्यकता, मात्र 155 एमटी उपलब्ध धान की रोपनी के समय कैमूर के किसान अधिक मात्रा में डीएपी खाद का ही करते हैं इस्तेमाल ग्राफिक्स 1.41 लाख हेक्टेयर भूमि है धान की रोपनी का लक्ष्य 14 हजार हेक्टेयर भूमि में किसानों ने डाला है बिचड़ा हिंदुस्तान एक्सक्लूसिव भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। नई तकनीक से खेती कर कम लागत में अधिक पैदावार की जानकारी देने वाला कृषि विभाग व जिला प्रशासन कैमूर के किसानों को खरीफ फसल की खेती में खाद मुहैया कराने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। जिले में धान की रोपनी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। बाजार से डीएपी खाद गायब है। डीएपी खाद के लिए जिले में हर ओर हाहाकार मचा हुआ ...