भभुआ, दिसम्बर 26 -- बच्चों के शरीर में 36.5 डिग्री से कम तापमान रहने पर हो जाते हैं हाइपोथर्मिया के शिकार, पीडियाट्रिक वार्ड में किए जा रहे हैं भर्ती एसएनसीयू में रोजना हाइपोथर्मिया पीड़ित दर्जनभर नवजात किए जा रहे हैं भर्ती डायरिया, निमोनिया, पीलिया, सांस लेने से दिक्कत वाले बच्चे भी आ रहे अस्पताल ग्राफिक्स 16 शिशु रोग विशेषज्ञ के जिले में हैं स्वीकृत पद 10 शिशु रोग विशेषज्ञ की सीट रह गई हैं रिक्त (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में ठंड बढ़ने से बच्चे हाइपोथर्मिया के शिकार होने लगे हैं। बच्चों के शरीर में 36.5 डिग्री से कम तापमान रहने से हाइपोथर्यिया के शिकार हो जाते हैं। पीडियाट्रिक वार्ड में भी बच्चे भर्ती किए जा रहे हैं। एसएनसीयू में रोजना हाइपोथर्मिया पीड़ित दो से चार नवजात भर्ती किए जा रहे हैं। कैमूर में बाल रोग ...