भभुआ, जुलाई 16 -- नाचन, कोइलीबार, कर्मनाशा, सुवरा, अड़गड़वा, बाबा घाटी, दुमुहाना नदी, विवाह, दुर्गावती व अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ा बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक होती रही बारिश, घरों से बाहर नहीं निकले मजदूर तेज बारिश से खेत हुए जलमग्न, कई क्षेत्रों में पानी के अभाव में प्रभावित थी रोपनी जून माह में वर्षापात एक नजर में 127.20 एमम जून में होनी चाहिए बारिश 108.91 एमएम जून माह में हुई बारिश जुलाई माह में हूई बारिश एक नजर में 152.8 एम बारिश होनी चाहिए 16 जुलाई तक 98.98 एमएम बारिश दर्ज की गई 16 जुलाई तक (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में बुधवार को अबतक के सबसे अधिक बारिश हुई। सावन ने बुधवार को झूमकर मेघ बरसा। जिले में सुबह करीब 7:30 बजे बारिश शुरू हुई, जो पूरे दिन होती रही। मूसलाधार बारिश होने के कारण जिले की पहाड़ी न...