भभुआ, अगस्त 25 -- गर्भावस्था और प्रसव के दौरान महिलाओं को उपलब्ध होगी सहायता महिलाओं व नवजात की देखभाल के लिए स्थापित होगा विशेष कक्ष (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सदर अस्पताल में मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट (दाई प्रधान देखभाल इकाई) खुलेगा। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थापित की जाने वाली यह इकाई गर्भावस्था और प्रसव के दौरान महिलाओं के लिए मददगार साबित होगी। गर्भवती महिलाओं और नवनात की देखभाल करने के लिए एक विशेष कक्ष स्थातिप किया जाएगा, जहां प्रशिक्षित दाई और अन्य स्वास्थ्यकर्मी सेवाएं प्रदान करेंगे। इस यूनिट का मुख्य उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इसके लिए सदर अस्पताल के लेबर रूम के पास ही मिडवाइफरी लीड केयर यूनिट की स्थापना के लिए जगह चिन्हित की गई है। यह यूनिट प्रसव के दौ...