भभुआ, मई 30 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जिला प्रशासन को भेजा छह अमिन की सूची अगले सप्ताह में संविदा पर बहाल अमिन की जिला प्रशासन करेगा काउंसिलिंग भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में अमिन की कमी बहुत जल्द दूर हो जाएगी। संविदा के आधार पर बहाल छह अमिन की काउंसिलिंग जिला प्रशासन अगले सप्ताह करेगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, जिन छह अमिन की काउंसिलिंग करनी है, उनकी सूची राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जिला प्रशासन को भेजी गई है। अफसरों की माने तो डीएम सावन कुमार के निर्देश पर गठित अफसरों की टीम की देखरेख में अगले सप्ताह कलेक्ट्रेट में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा नामित किए गए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के कागजातों की जांच-पड़ताल की जाएगी। जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनके क...