एक संवाददाता, जुलाई 27 -- कैमूर जिले के रामगढ़ शहर के वार्ड एक में छोटे भाई ने सगे बड़े भाई के सिर में गोली मार दी और खुद मकान की छत पर बने कमरे में घुसकर अंदर से ताला बंद कर लिया। इधर परिजनों ने (43 वर्षीय) जख्मी अखिलेश कुमार राम को तत्काल रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार जख्मी की हालत बेहद गंभीर है। घटना रविवार की दोपहर तीन बजे की बताई जाती है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल आरोपी के घर को चारों ओर से घेरकर उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, बावजूद वह छत पर हाथ में कट्टा लेकर डेढ़ घंटे तक लहराता रहा। इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार और डीएसपी प्रदीप कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप करते रहे। आखिरकार ड्रोन कैमरा मंगाकर छत की ...