भभुआ, नवम्बर 12 -- सीआरपीएफ, बीएसएफ, तिब्बत पुलिस, एसएसबी, आरपीएफ जवान आए थे जिले में 64 कंपनी अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शांतिपूर्ण संपन्न कराया मतदान भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में शान्तिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद बुधवार को पारा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां कैमूर से रवाना होने लगीं। उन्हें विशेष वाहन से भेजा गया। सीआरपीएफ, बीएसएफ, मेघालय पुलिस, एसएसबी, आरपीएफ, बीएमपी की विभिन्न कंपनियों की पारा मिलिट्री फोर्स शामिल थी। कैमूर में 11 नवंबर को शान्तिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। खासकर चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के अधौरा, चैनपुर, चांद व भगवानपुर प्रखंड में। यहां चुनाव संपन्न कराने के बाद अर्द्धसैनिक बल के अफसर व जवानों को रवाना करते समय स्थानीय पुलिस अधिकारी भी थे। जिले में शान्तिपूर्ण व निष...