भभुआ, नवम्बर 2 -- जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग को भेजी सभी सभा स्थलों की सूची निर्धारित स्थलों पर सभा के लिए दलों को प्रशासन से लेनी होगी पूर्व में अनुमति ग्राफिक्स 18 स्थानों पर मोहनियां अनुमंडल में होगी सभा 21 सभा स्थल हैं भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के चार विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के 11 नवम्बर को मतदान होगा। जिला प्रशासन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार चारों विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों की चुनावी सभा के लिए कुल 39 स्थानों का चयन किया है। प्रशासन द्वारा चयनित सभा स्थलों की सूची निर्वाचन आयोग के पास भी भेज दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मोहनियां अनुमंडल क्षेत्र के रामगढ़ व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 और भभुआ अनुमंडल के भभुआ व च...