भभुआ, नवम्बर 11 -- वोट देने के लिए सुबह से ही बूथों पर उमड़ने लगी थी आम मतदाताओं की भीड़ जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा के किए गए थे कड़े इंतजाम (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ। कैमूर के चारों विधानसभा क्षेत्र रामगढ़, मोहनियां, भभुआ व चैनपुर में 67% प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जबकि वर्ष 2020 में 62.76% और वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में 59.42 प्रतिशत मतदान हुए थे। इससे यह साफ है कि कैमूर के मतदाताओं में मतदान के प्रति लगातार रूचि बढ़ रही है। हर बार के चुनाव के दौरान मतदान करने में आगे रहनेवाला चैनपुर विधानसभा क्षेत्र इस बार मोहनियां से 0.83 प्रतिशत पीछे रह गया। हालांकि मोहनियां में सबसे अधिक 68.24% और सबसे कम 66.30% रामगढ़ विस क्षेत्र में मतदान हुआ है। जबकि भभुआ में 66.92% और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 67.41% मतदान दर्ज किया गया है...