भभुआ, जुलाई 6 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर में कड़ी सुरक्षा के बीच निकला ताजिए की जुलूस, किया खेल प्रदर्शन शहर में जगह-जगह किया जा रहा है फातेहा, समाजसेवियों द्वारा लंगर चलाकर बांटे जा रहे हैं शरबत, पानी, खजूर, खिचड़ा, मलिदा फिजां में गूंजा या हुसैन, नारे ए तकबीर की सदाएं भी देर रात तक गूंजती रहीं हर कोई ताजियों को देखने, उनके नीचे से निकलने व छूने की करता रहा कोशिश चौक-चौराहा व जुलूस पथ में तैनात दिखे दंडाधिकारी, पुलिस अफसर व जवान भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। मुहर्रम की 10 वीं तारीख रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के विभिन्न चौक से ताजिए संग जुलूस निकला। शहर के इमाम चौक से सोलह ताजिया, पांच गेट व पांच अखाड़ा जुलसू भी निकाले गए। जुलूस दिन में करीब 12:30 बजे निकला और पूरे दिन ताजिए को गश्त कराते व खेल का प्रदर्शन करते आगे की ओर बढ़ते रहे। शाम क...