भभुआ, जून 29 -- पेज चार की खबर -पटना का टॉस्क कैमूर में क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मति के नाम पर खानापूर्ति सोन उच्चस्तरीय नहर में टुटे तटबंधों को बोरे में मिट्टी भरकर किया गया है मरम्मत, अभी भी है कमजोर सोन मुख्य नहर में अभी भी कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त है तटबंध, विभाग बना है अनभिज्ञ भभुआ, हिंदुस्तान संवाददाता। सिंचाई विभाग द्वारा कैमूर जिले में नहरों के तटबंधों की मरम्मति के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है। लोगों की शिकायत पर यह संवाददाता रविवार को जिले के किसानों के लाइफ लाइन के नाम से चर्चित सोन उच्चस्तरीय मुख्य नहर का अवलोकन किया। इस दौरान विभाग द्वारा नहर के क्षतिग्रस्त तटबंधों के मरम्मति का सच देखने को मिला। सोन उच्चस्तरीय मुख्य नहर में 184 आरडी के पास तटबंध का दक्षिणी हिस्से का पानी की धारा से तेज़ी से कटाव हो रही है। कुछ दूर...