भभुआ, जून 17 -- इस यात्रा में भाकपा माले के कई सांसद, विधायक व नेता लेंगे भाग कुदरा के रामलीला मैदान में जनसभा आयोजित करने की है तैयारी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। भाकपा माले की बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर शाहाबाद जोन के इंद्रपुरी से 18 जून को बदलो बिहार यात्रा निकलेगी। यह यात्रा कैमूर, रोहतास, बक्सर व भोजपुर जिलों में भ्रमण कर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चर्चा होगी। कैमूर में इस यात्रा की पहली जनसभा 19 जून को कुदरा के रामलीला मैदान में होगी। यह यात्रा जन-जन की है एक पुकार, बदलो सरकार, बदलो बिहार के नारा के साथ कैमूर में 19 की शाम में प्रवेश करेगी। जनसभा में अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव व आरा सांसद सुदामा प्रसाद, बिहार विधानसभा में विधायक दल के मुख्य सचेतक काराकाट विधायक अरुण सिंह, आरवाईए के बिहार ...