भभुआ, दिसम्बर 17 -- युवा पेज की लीड खबर कैमूर में एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ, 15 दिसंबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण एथलेटिक्स और कुश्ती में अंडर-14 खिलाडियों को मिल रहा आवासीय प्रशिक्षण, वॉलीबॉल जल्द होगा शुरू प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना योजना का लक्ष्य भभुआ, नगर संवाददाता। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी खेल विकास योजना के अंतर्गत बनने वाला राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र (एकलव्य सेंटर) कैमूर जिले के रामदयाल सिंह स्टेडियम, महुअर रामगढ़ में 15 दिसंबर से प्रारंभ हो गया है। इस केंद्र में फिलहाल एथलेटिक्स और कुश्ती खेल के खिलाड़ियों को आवासीय सुविधा के साथ नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जबकि वॉलीबॉल का प्रशिक्षण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए विश्वजीत कुमार जायसवाल एवं मन...