भभुआ, अगस्त 16 -- कैमूर जिले के मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया ध्वजारोहण सरकारी-निजी दफ्तरों, शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के बीच किया गया झंडोतोलन सुबह से लेकर देर रात तक आयोजित होते रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, जमी रही भीड़ (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के बीच उत्सवी माहौल में चहुंओर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले के सरकारी कार्यालयों, राजनीतिक दलों, शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी और देश की आजादी के लिए शहादत देनेवाले वीर सपूतों को नमन किया। इस दौरान भारत माता की जयघोष से पूरा वातावरण भी गुंजयमान हो गया। जिला प्रशासन द्वारा जगजीवन स्टेडियम में मुख्य स...