भभुआ, फरवरी 24 -- भभुआ शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय एवं प्लस टू स्कूल भभुआ को बनाया गया है मूल्यांकन केंद्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दोनों केंद्र पर भेजी गईं इंटर की कॉपियां समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए शिक्षकों की अभी नहीं भेजी है सूची (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर जिले में इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से शुरू होगा। मूल्यांकन के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय एवं प्लस टू स्कूल भभुआ को केंद्र बनाया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियां उपलब्ध करा दी गई हैं। बताया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले में 109426 कॉपियां भेजी गई हैं, जिसमें सरदार वल्लभ भाई पट...