भभुआ, अगस्त 14 -- मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार करेंगे झंडोत्तोलन स्वतंत्रता दिवस को लेकर कैमूर प्रशासन अलर्ट, झंडोत्तोलन के बाद वीर सपूतों को करेंगे नमन भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कड़ी सुरक्षा के बीच उत्सवी माहौल में हर ओर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएगा। स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। मैदानी से लेकर पहाड़ी क्षेत्र में तक हर गतिविधि की निगरानी तीसरी की नजर रखेगी। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। सभी थानों को भी अलर्ट मोड में रहते हुए हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्...