भभुआ, जून 28 -- धान की रोपनी के लिए जून माह में 127.20 एमएम होनी चाहिए बारिश इस माह में 28 तारीख तक जिले में 98.26 एमएम दर्ज की गई वर्षापात (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में 28 जून तक औसत से 17.23 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा जून माह में अधिक बारिश हुई है। सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पूरे जून माह में 127.20 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। लेकिन, 28 जून तक कैमूर जिले में 98.26 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि पिछले वर्ष 2024 में कैमूर जिले में 28 जून तक 118.72 एमएम की जगह मात्र 20.10 एमएम बारिश हुई थी। सांख्यिकी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2024 में कैमूर जिले में 28 जून तक 83.6 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। इस साल बरसात की शुरुआत अच्छी बारिश से हुई है। एक सप्ताह से ...